उत्तराखंड: नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

चमोली:चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने इस साल होने वाली नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पेयजल, बिजली, यातायात, पैदल मार्ग, हेलीपैड निर्माण और यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वीकृत कार्यों पर शीघ्र निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने देवाल-वांण मार्ग पर वाहनों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने, वांण सड़क पर चल रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक सुधार करने और प्रस्तावित हेलीपैड निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग पर पेयजल व्यवस्था को समय पर पूरा करने के लिए जल संस्थान और वन विभाग को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा गया। साथ ही निर्जन पड़ावों पर पड़ाव अधिकारियों की नियुक्ति और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। बेदनी सहित अन्य निर्जन पड़ावों पर सोलर प्लांट लगाने की संभावनाओं पर योजना तैयार करने को कहा गया। बैठक में यात्रा के दौरान वाहन पार्किंग की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। वांण, लाटू धाम, नंदकेसरी और अन्य पड़ावों के समीप वैकल्पिक पार्किंग के लिए भूमि चयन के निर्देश दिए गए। पर्यटन विभाग को निर्जन पड़ावों पर आवास व्यवस्था को लेकर आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने को कहा गया।




