Breaking NewsRAJGARH

जिला अस्पताल में अब होंगी कई जटिल सर्जरी मरीजों को नहीं भटकना पड़ेगा बाहर

राजगढ़ जिले के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है कि अब उन्हें कई तरह की सर्जरी के लिए निजी अस्पतालों या बाहर के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। राजगढ़ जिला अस्पताल में तीन विशेषज्ञ सर्जन अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिनके पास विभिन्न प्रकार की छोटी और बड़ी सर्जरी में विशेष योग्यता है। इस जानकारी के अभाव में मरीज अक्सर निजी अस्पतालों में चले जाते थे, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान और अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ती थी। लेकिन अब, जिला अस्पताल में ही विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।

जिला अस्पताल में पदस्थ तीन अनुभवी सर्जन डॉ. दिनेश खत्री, डॉ. राजेंद्र कठेरिया और डॉ. शकील अहमद प्रतिदिन मरीजों की सर्जरी कर रहे हैं। ये डॉक्टर कई महत्वपूर्ण और जटिल बीमारियों की सर्जरी करने में दक्षता रखते हैं। डॉ. दिनेश खत्री अपेंडिक्स, आंतों का सिकुड़ना, किडनी संबंधी सभी रोग, स्किन ग्राफ्टिंग, फिशर, पाइल्स और अन्य सर्जरी को करते हैं। वहीं डॉ. राजेंद्र कठेरिया ब्रेस्ट संबंधी फाइब्रोएडीनोमा, गाइनी सेकंडरी सूचरिंग, हर्निया, हाइड्रोसिल सहित आरबीएसके संबंधी आने वाली सर्जरी को करते हैं और डॉ. शकील अहमद भी अन्य दोनों सर्जनों की तरह कई प्रकार की सर्जरी में माहिर हैं।

*अब जिला अस्पताल में ही कराए अपना उपचार*

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल ने सभी संबंधित रोगों से ग्रसित मरीजों से अपील की है कि वे जिला अस्पताल में आकर इन विशेषज्ञ सर्जनों से परामर्श लें और अपनी जांच तथा उपचार कराएं। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. पटेल ने कहा कि जब विशेषज्ञ डॉक्टर और सुविधा आपके अपने जिला अस्पताल में उपलब्ध है, तो निजी अस्पतालों में महंगा इलाज क्यों कराना, समय और पैसा बचाएं, और सरकारी अस्पताल की सेवाओं का लाभ उठाएं।

Related Articles

Back to top button