प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस राजगढ़ में एंटी – रैगिंग शपथ कार्यक्रम का आयोजन

राजगढ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजगढ़ में प्राचार्य डॉ. बी.वी. खरे के निर्देशानुसार एंटी – रैगिंग जागरूकता अभियान के अंतर्गत शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय परिसर में रैगिंग–मुक्त, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण शैक्षणिक वातावरण स्थापित करना रहा। कार्यक्रम में प्रो. श्री प्रकाश अहिरवार द्वारा एंटी – रैगिंग शपथ का वाचन कराया गया। जिसमें उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने रैगिंग न करने तथा किसी भी प्रकार की रैगिंग की जानकारी संबंधित समिति को देने का संकल्प लिया।
प्राचार्य डॉ. खरे ने कहा कि रैगिंग एक गंभीर एवं दंडनीय अपराध है, जो छात्रों के मानसिक तथा शैक्षणिक विकास को प्रभावित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आपसी सम्मान, अनुशासन एवं सहयोग की भावना विकसित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर एंटी – रैगिंग समिति की संयोजक प्रो. सुश्री सीमा सिंह ने भी उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रैगिंग की रोकथाम हेतु शासन एवं महाविद्यालय स्तर पर लागू नियमों एवं प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री प्रकाश कुमार अहिरवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने महाविद्यालय को रैगिंग – मुक्त परिसर बनाए रखने का सामूहिक संकल्प लिया।


