छत्तीसगढ़

उद्योग मंत्री देवांगन 21 दिसंबर को कोरबा में 1.87 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का करेंगे लोकर्पण एवं भूमिपूजन

कोरबा में जिला स्तरीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर, 20 दिसम्बर 2025/ वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवागंन रविवार 21 दिसंबर को कोरबा में 01 करोड़ 86 लाख 85 हजार रूपए के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार उद्योग मंत्री श्री देवांगन सवेरे 11 बजे कोरबा जिले के चारपारा कोहड़िया में पल्स पोलियो अभियान कार्यकम में शामिल होंगे। इसके बाद मंत्री श्री देवांगन सुबह 11.20 बजे निवास चारपारा कोहड़िया कोरबा से रानी धनराज कुंवर अस्पताल कोरबा के लिए प्रस्थान कर सुबह 11.30 बजे रानी धनराज कुंवर हॉस्पीटल कोरबा में जिला स्तरीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात मंत्री श्री देवांगन दोपहर 12 बजे आशीर्वाद प्वाइंट टी.पी. नगर कोरबा में आयोजित विधानसभा स्तरीय एस.आई.आर. कार्यशाला में शामिल होंगे।

श्रम मंत्री श्री देवांगन दोपहर 1.50 बजे निवास चारपारा कोहड़िया कोरबा से बेलवाडीह कोरबा के लिए प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे ढेलवाडीह कोरबा पहुंचकर वहां वे विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिनमें वार्ड क्र. 33 अंतर्गत मानिकपुर स्कूल में बाउण्ड्रीवाल निर्माण एवं हाईट बढ़ाने का कार्य राशि 15 लाख रूपए, वार्ड क्र. 33 अंतर्गत मानिकपुर डिपरापारा में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य राशि 05 लाख रूपए, वार्ड क्र. 34 अंतर्गत ढेलवाडीह स्कूल में बाउण्ड्रीवाल एवं गेट का निर्माण कार्य राशि 14 लाख रूपए, वार्ड क्र. 34 अंतर्गत दादरखुर्द प्राथमिक शाला में अहाता निर्माण कार्य राशि 12.50 लाख रूपए,  वार्ड क्र. 34 अंतर्गत दादरखुर्द नीचे मोहल्ला के पास स्थित तालाब का उन्नयन कार्य राशि 15 लाख रूपए, वार्ड क्र. 34 अंतर्गत ढेलवाडीह में सार्वजनिक सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य कार्य राशि 10 लाख रूपए, वार्ड क्र. 34 अंतर्गत कंकालिन मंदिर दादरखुर्द के पास एकता विहार में सी.सी. रोड एव नाली का निर्माण कार्य राशि 12 लाख रूपए शामिल हैं।

इसके बाद मंत्री श्री देवांगन अपरान्ह 3 बजे मुड़ापार दशहरा मैदान के पास पहुंचकर विभिन्न निर्माण कार्यों की भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिनमें वार्ड क्र. 29 अंतर्गत मुडापार दशहरा मैदान के पास मंच का निर्माण कार्य राशि 10 लाख रूपए,  वार्ड क्र. 29 अंतर्गत मुडापार स्कूल में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य राशि 11.30 लाख रूपए, वार्ड क्र. 29 अंतर्गत मुड़ापार बायपास रोड में आर.सी.सी नाली एवं कलवर्ट का निर्माण कार्य राशि 13.59 लाख रूपए, वार्ड क्र. 29 अंतर्गत मुड़ापार के विभिन्न स्थानों में सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी नाली का निर्माण कार्य राशि 15 लाख रूपए, वार्ड क्र. 30 अंतर्गत रामनगर के सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी नाली का निर्माण कार्य राशि 09 लाख रूपए, वार्ड क्र. 30 अंतर्गत जे.पी. स्कूल में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य राशि 19.20 लाख रूपए शामिल हैं।

इसके बाद मंत्री श्री देवांगन शाम 4 बजे भैयालाल गली, इमलीडुग्गू कोरबा पहुंचकर विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां वे वार्ड क्र. 10 अंतर्गत आदिवासी शास. प्रा. शाला भिलाई खुर्द क 02 में नवीन शाला भवन का निर्माण कार्य राशि 15.26 लाख रूपए, वार्ड क्र. 10 अंतर्गत इमलीडुग्गू केबीन के पास मंच निर्माण कार्य राशि 06 लाख रूपए, वार्ड क्र. 06 रानीगेट दशहरा मैदान में स्थित सामुदायिक भवन के पास किचन शेड एवं शौचालय निर्माण कार्य राशि 04 लाख रूपए शामिल हैं।

उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन शाम 4.35 बजे कोरबा के आश्रय होटल के पीछे मोतीसागर पारा में सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात् शाम 5.15 बजे होटल हरिमंगलम डी.डी.एम रोड कोरबा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे संध्या 6 बजे अंबेडकर चौक अयोध्यापुरी में परम पूज्य गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर चारपारा कोहड़िया कोरबा लौट आयेंगे।  

Related Articles

Back to top button