उत्तर प्रदेश

बदायूं में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

लखनऊ : बदायूं के उझानी में महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के मैदान में पांच दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय कराया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। बीएल वर्मा ने कहा कि 21 तारीख से शुरू हुआ यह खेल महोत्सव 25 तारीख को शानदार समापन होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने और नई प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से सांसद खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। इस पहल से छोटे-छोटे गांवों और कस्बों में छुपी हुई खेल प्रतिभाएं सामने आ रही हैं, जो देश के नाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button