अधिक दाम पर यूरिया एवं टैगिंग करने वाले विक्रेता के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज

राजगढ़ कृषको से प्राप्त शिकायत के आधार पर पवन कृषि सेवा केंद्र खुजनेर में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं उपसंचालक कृषि श्री सचिन जैन के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के सहायक संचालक कृषि श्री पी.एस. बारेला एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री विशाल भालसे द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई। जिसमें यूरिया का निर्धारित मूल्य 266.50 रुपए से अधिक दर पर बेचना एवं यूरिया उर्वरक के साथ अन्य गैर अनुदानित उर्वरकों के टेकिंग का मामला सही पाया गया।
कृषको द्वारा बताया गया की विक्रेता द्वारा किसी भी सामग्री का देयक नहीं दिया जा रहा है। कृषक श्री धर्मेन्द्र यादव निवासी खुजनेर को यूरिया के 2 बेग 1 हजार रूपये मे दिए गए एवं पोश मशीन मे एंट्री भी नहीं की गई। प्राप्त शिकायतो का मौके पर पंचनामा बनाकर कृषको से कथन लिए गए एवं शेष बचे उर्वरक के भण्डारण को सील कर अग्रिम कार्यवाही हेतु कलेक्टर डॉ. मिश्रा के समक्ष पेश किया गया।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा उर्वरक विक्रेता के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पश्चात् कृषि विभाग के द्वारा एफ.आई.आर दर्ज की गई।



