Breaking News
कृषक पुरस्कार के लिए 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित
राजगढ़
परियोजना संचालक “आत्मा” द्वारा दी गई जानकारी अनुसार सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए जिला स्तरीय और विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम पुरस्कार प्रदान किए जाएगे। इसके लिए जिले के सर्वोत्तम प्रगतिशील उन्नत खेती करने वाले इच्छुक किसान स्वयं के द्वारा अपनाई जा रही गतिविधियों के लिए निर्धारित फार्म 30 सितंबर तक कार्यालय में जमा कर सकते है। सर्वाधिक अंक वाले 30 किसानों को विकासखण्ड स्तर पर 10 हजार एवं जिला स्तर पर 10 किसानों को 25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी।