जल संसाधन मंत्री ने अजमेर में जनसुनवाई कर आमजन को दी राहत

जयपुर, 24 नवंबर। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने सोमवार को अजमेर के सर्किट हाउस में आमजन की समस्याएं सुनी और उनसे विकास के सम्बंध में सुझाव लिए।
श्री रावत ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने हाल ही में पंचायत समिति बडल्या व कई नई ग्राम पंचायतों के गठन के लिए श्री रावत का अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उनके द्वार पर प्राप्त करने के लिए यह पुनर्गठन काफी सहायक साबित होगा। इससे क्षेत्र में लोकतांत्रिक सहभागिता, सुशासन और विकास के नए द्वार खुलेंगे। नागरिकों ने कहा कि यह कदम लंबे समय से क्षेत्र की आवश्यकता था, जिसे श्री रावत ने अपनी दूरदृष्टि और मजबूत नेतृत्व से साकार करवाया है।
मंत्री श्री रावत ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि उनका लक्ष्य केवल विकास कार्यों को आगे बढ़ाना ही नहीं बल्कि हर नागरिक की अपेक्षाओं को पूर्ण करना भी है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया कि क्षेत्र के विकास में सक्रिय भागीदारी बनाए रखें और अपनी समस्याओं व सुझावों को निर्भीक होकर साझा करें।




