Breaking Newsअपराधअर्जुनीआबकारी विभागछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कनशाबलौदाबाजारभोपालमध्यप्रदेशमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश जनसंपर्कराजस्‍थानराज्यस्वास्थ्य

18 दिसंबर जयंती होने के बावजूद शुष्क दिवस पर जमकर बिका अवैध शराब।

कार्यवाही के अभाव में शराब की अवैध कारोबार में वृद्धि, विभाग की निष्क्रियता उजागर।

18 दिसंबर जयंती होने के बावजूद शुष्क दिवस पर जमकर बिका अवैध शराब।

भाटापारा/अर्जुनी- ग्रामीण थाना भाटापारा के अंतर्गत अर्जुनी सहित आसपास के इलाकों में 18 दिसंबर सतनाम धर्म के प्रवर्तक व संस्थापक शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के जयंती विशेष पर शराब कोचियों के द्वारा इस विशेष दिन को भी अपना मोटी कमाई का जरिया बनाया । इस दिन भी अवैध शराब की बिक्री जमकर हुआ। बता दे की अर्जुनी शुरू से ही अवैध शराब का गढ़ रहा है साथ ही आसपास रवान, टोनाटार व आस पास तक अवैध बिक्री का स्तर बढ़ते जा रहा है टोनाटार तिग्गड़ा , हाउसिंग बोर्ड कॉलनी, एफसीआई समीप कई लोगो के द्वारा शराब बेचते व खरीदते देखा गया। अवैध शराब की बिक्री जमकर हुई। शराब प्रेमियों ने बताया कि शुष्क दिवस पर भी शराब 200 से 300 रुपये तक जमकर बिक्री किया गया। सतनाम समाज के लोगो ने विभाग की निष्क्रियता पर आक्रोश व्यक्त किया है वंही विभाग के लचरता के चलते व कार्यवाही के अभाव में शराब की जमकर जमाखोरी कर शुष्क दिवस पर शराब की बिक्री किया गया जो कि शाषन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहा है। इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर संलिप्त लोगो पर कार्यवाई नही होना आबकारी विभाग की नीति को धता दे रहा है। वंही इस नशे के व्यापार जमकर फलफूल रहा है।

Related Articles

Back to top button