राजस्‍थान

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार—प्रसार की समीक्षा कर प्रत्येक पात्र को लाभान्वित करने के दिए निर्देश

जयपुर, 18 दिसम्बर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने गुरूवार को सिरोही जिले में सम्बंधित अधिकारियों से फीडबैक लेकर राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार—प्रसार की समीक्षा की तथा प्रत्येक पात्र को लाभान्वित करने के दिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल के प्रथम 2 वर्ष विकास और सुशासन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

इससे पूर्व गुरुवार को सिरोही हवाई पट्टी पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, आमजन एवं अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी एवं सहकारिता व नागरिक उड्डयन विभाग राज्यमंत्री गौतम कुमार दक का स्वागत किया गया।

इस दौरान जिला प्रमुख श्री अर्जुनराम पुरोहित, पंचायत समिति प्रधान श्री हंसमुख कुमार, जिला कलेक्टर श्रीमती अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button