राजस्‍थान

राज्य स्तरीय प्रदर्शनी, सांस्कृतिक संध्या में आमजन ने प्रदेश के गौरवशाली लोक नृत्य और संगीत का लिया आनंद

जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जवाहर कला केंद्र, जयपुर में आयोजित की जा रही राज्य सरकार की चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी ‘नव उत्थान, नई पहचान – बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान’ के दूसरे दिन मंगलवार को भी बड़ी संख्या में आमजन ने विभिन्न विभागों के स्टॉल्स का अवलोकन कर राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों एवं नवाचारों की जानकारी प्राप्त की।

राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के दौरान सांस्कृतिक संध्या में आमजन ने नृत्य और लोक गीतों का आनंद लिया—

सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से जयपुर कथक केंद्र की टीम ने प्रस्तुति दी। राजस्थान राज्य के नृत्यों का सिरमौर घूमर नृत्य, चरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य और ममता सपेरा के द्वारा मोरचंग, खड़ताल जैसे वाद्ययंत्रों से लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने जेकेके परिसर में उपस्थित दर्शकों के हृदय को प्रदेश के सांस्कृतिक गौरव से सराबोर कर दिया।

सांस्कृतिक संध्या में सूचना एवं जनसंपर्क व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य कार्मिक व आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button