RAJGARH

फर्जी केसीसी बनाकर खाद निकालने वाले सहकारी समिति संस्‍था प्रभारी को निलंबित करने दिए निर्देश

 संस्‍था प्रभारी के वेतन से होगी वसूली

 

 

 

राजगढ़ जिले के आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान हेतु कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा ‘संवाद से समाधान’ कार्यक्रम की अभिनव पहल शुरू की गई है। यह कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई से पूर्व आयोजित किया जाता है। इसमें विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और शिकायतकर्ता आमने-सामने बैठकर शिकायतों का समाधान करते हैं। इस सप्ताह सहकारिता विभाग से संबंधित 6 शिकायतों की समीक्षा की गई है। कलेक्टर डॉ. मिश्रा स्वयं प्रत्येक शिकायत को व्यक्तिगत रूप से सुन कर मौके पर ही उसका समाधान सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया।

 

यह पहल न केवल अधिकारियों में जवाबदेही स्थापित कर रही है, बल्कि आम नागरिकों और जिला प्रशासन के बीच सीधा संवाद भी स्थापित कर रही है। ‘संवाद से समाधान’ ने आमजन के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास और पारदर्शिता को और मजबूत किया है। मंगलवार को आयोजित संवाद से समाधान कार्यक्रम में शिकायतकर्ता श्री भगवान सिंह ग्राम नरभापुरा द्वारा बताया गया कि आवेदक को सोसायटी द्वारा खाद नहीं दिया जा रहा हैं। जिससे आवेदक को काफी समस्‍याएं हो रही है। शिकायत पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया कि शिकायतकर्ता का 6 हजार 542 रूपये सोसायटी का बकाया हैं। जिससे उन्‍हे खाद नहीं दिया जा रहा हैं। कलेक्‍टर ने 6 हजार 542 रूपये रेडक्रास से सोसायटी में जमा करने के निर्देश दिए।

 

शिकायतकर्ता श्री भगवान सिंह पंवार ने बताया कि सहकारी समिति आमलाबे में उन्‍होंने नगद राशि जमा की थी। किन्‍तु आज दिनांक तक संस्‍था द्वारा उन्‍हे राशि वापस नहीं कि जा रही है। राशि नहीं मिलने से उन्‍हे काफी समस्‍या आ रही हैं। शिकायत को सुन कर कलेक्‍टर ने संबंधित सहकारी समिति को कारण बताओ नोटिस जारी करने व संस्‍था प्रभारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

 

शिकायतकर्ता श्री महेश यादव द्वारा बताया गया कि उनके भाई बद्रीलाल यादव पिता विनय सिंह यादव के नाम पर समिति सेकेट्री द्वारा फर्जी केसीसी बनाकर खाद निकाल लिया गया है। आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे खाते से 1.5 लाख रूपये का खाद निकाला गया है। मेरे पास जब तहसील से नोटिस आया, तब पता चला की मेरे नाम से खाद निकाल लिया गया है। कलेक्‍टर ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए 4 लाख 10 हजार रूपये की वसूली संबंधित संस्‍था प्रभारी श्री शिवनारायण वर्मा के वेतन से करने व तत्‍कालीन संस्‍था प्रभारी श्री शिवनारायण वर्मा को निलंबित करने के निर्देश दिए।

 

शिकायतकर्ता श्री कमल सिंह परिहार द्वारा बताया गया कि सहकारी समिति भोजपुर में किसान बने सिंह पिता गंगा राम को खाद नहीं मिल पा रहा है। आवेदक के खाते पर कर्जा कर दिया गया हैं। आवेदक के खाते से किसी दुसरे को खाद बेच दिया गया है। आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा सोसायटी से खाद नहीं लिया गया फिर भी मेरे नाम से खाद का परमिट काट दिया गया हैं। कलेक्‍टर ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए संबंधित संस्‍था से वसूली की जांच के निर्देश दिए। साथ ही तत्‍कालीन संस्‍था प्रभारी बद्रीलाल दांगी से 24 हजार 840 रूपये की वूसली करने के निर्देश दिए।

 

Related Articles

Back to top button