Breaking News

मिशन वात्सल्य बालिकाओं को दिया बाल संरक्षण कानूनों पर प्रशिक्षण 700 बलिकाओं ने बाल विवाह मुक्त भारत बनाने ली सपथ हस्ताक्षर कर लिया बाल विवाह मुक्त भारत का संकल्प

एक दिवसीय प्रशिक्षण में बालिकाओं को POCSO, JJ एक्ट और बाल विवाह रोकथाम कानूनों की जानकारी दी।

बेगामगंज। शासकीय कन्या विद्यालय बेगमगंज में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा एवं बाल संरक्षण संबंधी महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी देना रहा। इस अवसर पर कृषक सहयोग संस्थान द्वारा बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत सबसे दिलाई गई और हस्ताक्षर कर बाल विवाह रोकने के लिए संकल्प दिलाया गया।

प्रशिक्षण के दौरान बाल संरक्षण अधिकारी दिनेश मालवीय ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बाल उत्पीड़न, शोषण एवं अपराध के मामलों में कानूनी प्रक्रिया और बच्चों के अधिकारों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।

बेगमगंज प्रभारी परियोजना अधिकारी बेगमगंज संगीता ठाकुर ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की प्रमुख धाराओं, बाल विवाह के दुष्प्रभावों तथा बाल विवाह रोकथाम के लिए 100 दिवसीय कार्य योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने समाज में जागरूकता बढ़ाने और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में विद्यालयों की भूमिका पर जोर दिया।

कृषक सहयोग संस्थान रायसेन के शिवनारायण सेन ने बालिकाओं को उनके मौलिक अधिकारों, आत्मरक्षा, शिक्षा के महत्व एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने बालिकाओं को निर्भीक होकर अपनी बात रखने तथा किसी भी प्रकार के शोषण या दबाव की स्थिति में संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में लगभग 700 बालिकाएं, विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त विद्यालय स्टाफ सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। परियोजना कार्यालय बेगमगंज से सीमा इक्का एवं बसीम बाबू ने भी कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई। प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों ने ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button