राजस्‍थान

युवा विचार गोष्ठी में मतदान के महत्व पर हुई सारगर्भित चर्चा – राज्य निर्वाचन आयुक्त राजेश्वर सिंह ने युवाओं से सजग व जिम्मेदार मतदाता बनने का आह्वान किया

जयपुर, 8 दिसंबर। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजेश्वर सिंह ने कहा कि एक सचेत मतदाता में स्वयं के कर्तव्य एवं दायित्व का अहसास, राष्ट्र की बुनियादी समस्याओं की समझ, उनके समाधान के संबंध में मौलिक सोच एवं इस हेतु सक्षम सरकार एवं सुयोग्य जनप्रतिनिधि की सुनिश्चित संकल्पना व परिकल्पना होनी चाहिए। श्री राजेश्वर सिंह ‘मतदान का अधिकार : जनतंत्र का आधार विषयक युवा विचार गोष्ठी को जे.एल.एन. मार्ग स्थित महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेस एंड सोशल साइंसेज के सेमिनार हॉल में संबोधित कर रहे थे। इस गोष्ठी में बड़ी संख्या में कनोड़िया महाविद्यालय की छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में मतदान के महत्व तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता के अधिकार कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि एक जागरूक मतदाता को न केवल मतदान प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेना चाहिए वरन अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करना चाहिए। उन्हें विभिन्न राजनीतिक दलों की नीति, सिद्वान्त कार्यक्रम कार्ययोजना एवं कार्यप्रणाली का विस्तृत एवं आलोचनात्मक अध्ययन करना चाहिए तथा प्रत्याशियों के व्यक्तिगत व्यवहार, आचरण, जनप्रतिबद्धता, जनसमस्याओं की समझ, तथ्यात्मक एवं तार्किक प्रस्तुतीकरण की क्षमता, शैक्षणिक पृष्ठभूमि तथा आपराधिक अतीत न होने पर भी ध्यान देना चाहिए।

श्री सिंह ने कहा कि जब तक पंचायतीराज संस्थाएं एवं नगरीय निकाय सशक्त सक्षम एवं प्रभावी नहीं होगे तथा स्थानीय स्तर पर सुयोग्य नेतृत्व का विकास नहीं होगा तब तक राष्ट्र का सर्वोतोमुखी एवं सर्वसमावेशी विकास असंभव है। स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक संस्थाओं के सशक्तिकरण से ही लोकतंत्र में आमजनता की सहभागिता सुनिश्चित होगी तथा स्थानीय समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान संभव हो सकेगा। स्थानीय स्वशासन में अनुसूचित जाति, जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए प्रतिनिधितत्व में आरक्षण की व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि समाज का कोई भी तबका लोकतांत्रिक प्रकिया में सहभागिता से वंचित न रहे तथा नीति निर्माण एवं नीति क्रियान्वयन में उसकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रियता से भाग लेते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति गहरी रुचि और जिज्ञासा व्यक्त की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कनोडिया महिला पी.जी. महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सीमा अग्रवाल द्वारा की गई तथा समापन राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राजेश वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन, विद्यार्थियों और सहयोगी संस्थानों के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोग की कार्यप्रणाली का परिचय सहायक सचिव श्रीमती मनीषा चौधरी द्वारा दिया गया। यह युवा विचार गोष्ठी राज्य निर्वाचन आयोग, महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेस एंड सोशल साइंसेज, जयपुर एवं कनोडिया महिला पी.जी. महाविद्यालय, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।

Related Articles

Back to top button