बिचौलिये एक दाना अवैध धान उपार्जन केन्द्र में न लाने पाए- कलेक्टर अवैध धान पर कड़ी निगरानी एवं किसानों से रकबा समर्पण कराने के निर्देश

बलौदाबाजार, 3 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समिति प्रबंधको एवं ऑपरेटर की ऑनलाइन बैठक लेकर धान खरीदी से सम्बधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अवैध धान पर कड़ी निगरानी रखते हुए जब्ती की कार्यवाही करने और किसानों से अतिरिक्त रकबे का समर्पण अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि समिति प्रबंधक बिचौलियों पर कड़ी नजर रखें और अवैध धान खापाने की मंशा को ध्वस्त करें। किसी भी उपार्जन केन्द्र में बिचौलिये का एक भी दाना धान नहीं आना चाहिए। उन्होंने जिन उपार्जन केंद्रों में पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा धान खरीदी हुईं है उन उपार्जन केंद्रों के समिति प्रबंधको से पूछ -ताछ कर जानकारी ली और सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने ऑपरेटरो को निर्देशित किया कि प्रतिदिन उपार्जन केन्द्र में धान बेचने आने वाले किसानों का वाहन सहित फोटो खींचकर समय पर एप्प में अपलोड करना जरुरी हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सभी शासन के हित को ध्यान में रखकर कार्य करें।
कलेक्टर ने बारिश से धान को भीगने से बचाने के लिये सभी उपार्जन केंद्रों में ड्रेनेज़, तिरपाल एवं कैप कवर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपार्जन केंद्रों में धान की उचित स्टैंकिंग, पर्याप्त बारदाना एवं हमालों का परिश्रमिक भुगतान आदि की समीक्षा की।




