Breaking Newsअर्जुनीछत्तीसगढ़बलौदाबाजार

अर्जुनी सरस्वती शिशु मंदिर में भव्य गणित मेला का आयोजन

20 दिसंबर 2025 को गणित मेला का आयोजन

अर्जुनी। श्रीनिवास रामानुजन की जयंती 22 दिसंबर के उपलक्ष में स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर  20 दिसंबर 2025 को गणित मेला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अवधेश कुमार वर्मा एवं गणित व्याख्याता अर्जुन कश्यप तथा मुख्य वक्ता के रूप में भारत माता सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष व शिक्षाविद टेसुलाल लाल धुरंधर  महावीर शिक्षण समिति अर्जुनी के सचिव डमरूधर वर्मा, सहसचिव अरुण कुमार सेन पंचायत के पूर्व सरपंच प्रमोद जैन तथा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में  मां सरस्वती ओम एवं भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ दीप मंत्र एवं मातृ वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा रामानुजन जी के छायाचित्र पर भी माल्यार्पण एवं दीपक जलाकर कार्यक्रम को अतिथियों ने गति दी तत्पश्चात प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा के द्वारा गणित मेला क्यों कैसे विषय पर विस्तृत जानकारी दिए फिर मंची कार्यक्रम जिसमें गणितीय डांस एवं स्वागत गीत सम्मिलित है इस कार्यक्रम में भैया बहनों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

जिनमें प्रदर्श प्रतियोगिता सूत्र प्रतियोगिता वर्ग 50 एवं 100 तक का प्रतियोगिता एवं सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न मंच का आयोजन भी किया गया था इन प्रतियोगिताओं में भैया बहनों ने बढ़ चलकर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में जुड़े हुए एवं हमारे विद्यालय के पूर्व भैया बहन भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और कार्यक्रम के आनंद लेते हुए सराहना की इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सरपंच सांखला ने कार्यक्रम को उत्साह भरने वाला बताया तथा सचिन डमरू धर वर्मा ने इस कार्यक्रम को अध्यनरत भैया बहनों के लिए प्रेरणादाई बताया उन्होंने अपने आशीर्वचन में रामानुजन का उदाहरण देते हुए भैया बहनों को भी प्रेरित किया विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता रहे भैया बहनों को प्रतीक चिन्ह देकर भी पुरुष कृत किया गया एवं कक्षा दशम एवं द्वादश में शत प्रतिशत गणित विषय में अंक पाने वाले भैया बहनों को भी पुरस्कृत किया गया विद्यालय के प्राचार्य ने भी इस भव्य कार्यक्रम की सराहना करते हुए भैया बहनों को गणित के साथ-साथ सभी विषयों में भी अच्छी रुचि लें और आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए उपस्थित समस्त भैया बहन अतिथि मात्र शक्तियों गणमान्य नागरिक सभी का आभार प्रदर्शन किया साथी साथ इस कार्यक्रम के प्रभारी आचार्य  माखन साहू को भी बधाई दिए इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य एवं वीडियो ने दिन-रात मेहनत करके विशेष सहयोग दिया उनके लिए भी प्राचार्य जी के द्वारा समस्त आचार्य दीदी को धन्यवाद एवं बधाई दिए।

Related Articles

Back to top button