Breaking News

सुशासन सप्ताह शिविर में प्राप्त 240 में से 191 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण

 

बलौदाबाजार,। राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह -प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के चिन्हांकित पंचायतों एवं नगरीय निकायों में शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को आयोजित शिविर में प्राप्त240 आवेदनों में से 191आवेदनों का शिविर स्थल में ही निराकरण किया गया।निराकरण के लिये शेष 49 आवेदनों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर के विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत मरदा में 22, भाटापारा अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीडीह में39 आवेदन प्राप्त हुए और सभी का निराकरण किया गया।सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत हथबंद में 83में से 60, पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार में66 में से 60 एवं कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरसी में 30 में से 10 आवेदनों का निराकरण किया गया।शिविर में सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी गई तथा आवेदन भी लिये गए। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियो को योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।

Related Articles

Back to top button