स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कर कमलों से पल्स पोलियो अभियान 2025 का शुभारंभ


एमसीबी/20 दिसम्बर 2025/ जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 2025 को सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से दिनांक 17 दिसंबर 2025 को जिला स्तरीय पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान की तैयारियों विभागीय समन्वय लक्ष्य प्राप्ति की रणनीति तथा मैदानी स्तर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तीनों विकासखंडों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वासिक असदक के प्रतिनिधि द्वारा पल्स पोलियो अभियान से जुड़े तकनीकी पहलुओं माइक्रो प्लान निगरानी व्यवस्था एवं रिपोर्टिंग प्रणाली पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया।
21 से 23 दिसंबर तक चलेगा अभियान 51 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे ने जानकारी दी कि जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 21 22 एवं 23 दिसंबर 2025 को संचालित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 51 हजार बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अभियान माननीय स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में विशेष प्राथमिकता के साथ बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा है ताकि जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके और कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे। अभियान के प्रभावी संचालन हेतु जिले भर में 542 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं जहां 1723 स्वास्थ्य कर्मी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक बूथ पर दवाइयों वैक्सीन कैरियर कोल्ड चेन व्यवस्था एवं अभिलेख संधारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिए मोबाइल एवं ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है तथा बस स्टैंड रेलवे स्टेशन प्रमुख चौराहों हाट बाजार मेलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर विशेष टीमें तैनात की जाएंगी ताकि यात्रा के दौरान कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से छूट न जाए।
जनसहयोग से पोलियो मुक्त जिले की ओर मजबूत कदम
बैठक में यह भी बताया गया कि अभियान के दौरान छूटे हुए बच्चों की पहचान कर उन्हें कवर करने हेतु विशेष मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन टीमों की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि चूंकि यह अभियान माननीय स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में बड़े स्तर पर संचालित किया जा रहा है इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलाएं क्योंकि पोलियो जैसी गंभीर एवं अपंगता उत्पन्न करने वाली बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान अत्यंत आवश्यक है। अंत में जनप्रतिनिधियों समाजसेवी संगठनों स्वयंसेवी संस्थाओं मीडिया प्रतिनिधियों एवं आमजन से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहयोग की अपील की गई।




