Breaking News

ग्राम पंचायत दंड और भवानीपुरा में बाल विवाह मुक्त चौपाल का किया आयोजन

राजगढ़
बाल विवाह मुक्त राजगढ़ अभियान सामाजिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत दंड और भवानपूरा में पंचायत स्तरीय जागरूकता चौपालों का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री श्याम बाबू खरे के मार्गदर्शन में किया गया। सुश्री संतोष चौहान ने बताया की खिलचीपुर परियोजना के 36 ग्राम पंचायत में लगभग 70 गांव की जनता को जागरूक किया जा चुका हैं। साथ हीं परियोजना में अभियान के दौरान 6 बाल विवाह को भी सफलतापूर्वक रोका जा चुका है महिला बाल विकास सतत प्रयासरत है। बाल विवाह न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामाजिक विकास को अवरुद्ध करता है निगरानी दल, 24 घंटे सक्रिय है। बाल विवाह की सूचना बाल विवाह कंट्रोल रूम में दे सकते है।

सभी को इस अभियान से जुड कर सामूहिक प्रयासों से कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने पर केंद्रित है। गांव-गांव में लोगों को बताया जा रहा है कि कम उम्र में विवाह बच्चों की शिक्षा बाधित करता है, स्वास्थ्य जोखिम बढ़ाता है और मातृ-शिशु मृत्यु दर को प्रभावित करता है और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी दी कानूनी प्रावधानो की समझ जनता को दीl अभियान की नोडल अधिकारी प्रशासक श्रीमती रश्मि चौहान ने कार्यक्रम के उद्देश्य, रूपरेखा और समाज की भूमिका को समझाया गयाl हमारा उद्देश्य है बाल विवाह, बाल सगाई को रोकना है कि हर बच्चा अपने सपनों को पूरा करे और भविष्य को सुरक्षित करे मानसिक सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। लोगों को सहायता के लिए और सूचना प्रदान करने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, बाल विवाह कन्ट्रोल रूम वन स्टॉप सेंटर में संचालित हैं जिसका नंबर 07372-254360 और बाल विवाह मुक्त भारत पोर्टल (stopchildmarriage.wcd.gov.in) के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही हैं और कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई l रैली निकाल कर ग्रामीण जनता से बाल विवाह मुक्त राजगढ़ की अपील कीl

Related Articles

Back to top button