Breaking Newsकसडोलछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कछत्तीसगढ़ वनविभागबलौदाबाजारबारनवापाराराज्य

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

अश्विनी तिर्की प्रथम,आलोक सिंह द्वितीय और लोकेंद्र भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

अश्विनी तिर्की प्रथम,आलोक सिंह द्वितीय और लोकेंद्र भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बलौदाबाज़ार,8 अक्टूबर 2025/वाइल्डलाइफ वीक के अवसर पर बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य में “कैप्चर टू कंजर्व” विषय पर आयोजित वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने बताया कि प्रतियोगिता में दुबे कॉलोनी रायपुर के अश्विनी तिर्की ने प्रथम,सरोना रायपुर के आलोक सिंह ने द्वितीय और बालोद के लोकेंद्र भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। अश्विनी तिर्की ने अपने द्वारा खींची तस्वीर को ‘प्रीडेटर्स ऑफ़ डिफरेंट स्काइज़’नाम दिया जिसमें उन्होंने जंगल में एक ही समय में एक बाघ और उल्लू को अपने कैमरे के लैंस में क़ैद किया है ।वहीं आलोक सिंह ने अपनी कृति को ‘मदर एंड कब’ नाम दिया जिसमें मादा तेंदुआ अपने शावक के साथ पेड़ की शाखा पर विश्राम करती नज़र आ रही है। इसी प्रकार लोकेंद्र भंडारी ने अपनी कृति को ‘मदर्स लव’ नाम दिया,जिसमें मादा हाथी अपने बच्चे को स्नेह करती नज़र आ रही है। इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 96 फोटोग्राफर्स ने हिस्सा लिया था।

Related Articles

Back to top button