Breaking News

पहाड़ी पर भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के नवीन मंदिर निर्माण कार्य का राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) ने श्रद्धालुओं के साथ किया भूमिपूजन

राजगढ़ ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र की पावन घुरेल पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के नवीन मंदिर निर्माण कार्य का भूमि पूजन श्रद्धा और भक्ति के पवित्र वातावरण में सम्पन्न हुआ। राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग नारायण सिंह पंवार ने भूमि पूजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ विधि-विधान से पूजन कर मंदिर निर्माण की शुरुआत की। राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने निर्माणकर्ताओं से कहा कि “घुरेल पहाड़ी केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। ब्यावरा विधानसभा ही नहीं, आसपास के जिलों के नागरिक भी यहां गहरी श्रद्धा से भगवान पशुपतिनाथ का दर्शन करने आते हैं। इसलिए यह मंदिर ऐसा बने जो सबकी श्रद्धा को पूर्णता दे और क्षेत्र की पहचान बने।”

उन्होंने कहा कि “भगवान का मंदिर बनाने का सौभाग्य उनकी प्रेरणा से ही मिलता है। हम सभी सिर्फ एक निमित्त हैं; वास्तविक कार्य तो उनकी इच्छा से ही पूर्ण होता है।” मंदिर निर्माण किसी सामान्य कार्य की तरह नहीं, बल्कि अत्यंत पुण्य और दिव्य कार्य है। उन्होंने स्थानीय समिति, सामाजिक संगठनों एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से घुरेल पहाड़ी पर बनने वाला यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि क्षेत्र के विकास, पर्यटन और रोजगार के नए द्वार भी खोलेगा।

Related Articles

Back to top button