उत्तर प्रदेश
हरदोई में स्कूल में गैस रिसाव की घटना

लखनऊ : हरदोई के सण्डीला तहसील स्थित एक निजी विद्यालय में अचानक गैस रिसाव हो गया। गैस की गंध फैलते ही बच्चे घबराकर क्लास से बाहर भागे, लेकिन 16 बच्चे इसकी चपेट में आ गए। कुछ बच्चे बेहोश हो गए, जबकि अन्य को खांसी और उल्टी की शिकायत है। स्कूल के शिक्षकों और सीनियर छात्रों ने बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें सीएचसी संडीला भेजा गया। जांच में पता चला कि स्कूल के लैब से गैस या केमिकल का रिसाव हुआ। डीएम अनुनय झा और एसपी अशोक कुमार मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गंभीर रूप से बीमार बच्चों को लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया है।




