उत्तर प्रदेश
कन्नौज पुलिस ने दिवाली से पहले 222 मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए, लोगों को मिला खुशी का तोहफा

लखनऊ :कन्नौज पुलिस ने दिवाली से पहले खोए हुए 222 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए, जो उनके लिए एक खुशखबरी साबित हुई। इन मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर सर्विलांस टीम ने CEIR पोर्टल की मदद से यह सफलता हासिल की। एसपी ने खुद मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे। फोन लौटने पर लोग बेहद खुश हुए और कई ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी। इस साल अब तक कुल 372 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। एसपी ने लोगों से अपील की कि मोबाइल गुम होने पर UP COP ऐप या CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर ट्रेस करवाएं।




