Breaking Newsअर्जुनीछत्तीसगढ़बलौदाबाजार

मजदूर हड़ताल पर बैठे तो, प्रबंधन ने संयत्र पर असंवैधानिक तरीके से जड़ा ताला। कहा यह नियम विरुद्ध।

संघर्ष पर लगा विराम मजदूर एकता की जीत सहयोगीयों का जताया आभार।

रूपेश कुमार वर्मा

बलौदाबाजार(अर्जुनी )। पखवाड़े भर से मजदूर हक में जुटे श्रमिक नेता व विभीन्न मुद्दों व मांगो को लेकर मजदूरों का टूल डाउन संघर्ष को सफल बनाने के लिए नेता नगरी भी इस प्रदर्शन में भाग लिया गया जिस पर सफलता मिल ही गयी श्री सीमेंट प्लांट मे मजदूर एकता की जीत के लिए सभी कांग्रेस कमेटी के साथी एवं आदरणीय पूर्व केबिनट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं पूर्व विधायक प्रत्यासी शेलेश नीतिन त्रिवेदी सहित भाटापारा कांग्रेस विधायक इंद्र साव कसडोल विधायक संदीप साहू युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द बंजारे ,इंटक युनियन जिला अध्यक्ष चेतेंद्र (चिनु) वर्मा मजदूर के आंदोलन मे गये और उनका मनोबल बनाये रखने मे समर्थन दिये जिसके लिए मजदूर एकता एवं सभी को जीत हुआ मजदूर नेता चेतेंद्र वर्मा इस जीत पर सहभागी सहयोगी का आभार व्यक्त किया ।श्री सीमेंट में मागों को लेकर हड़ताल पर कांग्रेस नेता की सहभगिता जिससे हड़ताल को बल मिला,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी,भाटपार विधान सभा विधायक इंद्र साव, शैलेन्द्र बंजारे

संयत्र पर असंवैधानिक रूप से जड़ा ताला।

श्री सीमेंट संयत्र पर हड़ताल देख मांगो को पूरा न कर पाना उसके उपरांत ताला बंदी गिया गया जो कि अंसवैधानिक है जो कि नियमतः गलत निकला कोई भी कम्पनी आंदोलन के 28 दिनों बाद हि ताला बंदी का आदेश दे सकता है या ऐसा कर सकता है।

यह हड़ताल ना केवल मांगो के लिए बल्कि मजदूरों के अधिकारों के लिए था। हर कदम पर कही न कंही पूंजीपतियों द्वारा मजदूर हितों को दरकिनार कर शोषण किया जाता है “यह लड़ाई हक की लड़ाई है ,मजदूरों के विकास की लड़ाई है।

चेतेन्द्र( चीनू )वर्मा
जिला अध्यक्ष इंटक युनियन

Related Articles

Back to top button