उत्तर प्रदेश
अमेठी में खादी महोत्सव 2025: “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी” थीम पर आयोजित कार्यक्रम

अमेठी 15 अक्टूबर 2025 :आज अमेठी में राज्य खादी और ग्रामोद्योग आयोग, लखनऊ द्वारा खादी महोत्सव 2025 के तहत और “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी” थीम पर लोक शिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।कार्यक्रम में खादी और ग्रामोद्योग विभाग, लखनऊ के निदेशक डॉ. नितेश धवन उपस्थित रहे। इस दौरान सेंटर ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (CTED), जगदीशपुर के निदेशक संजय सिंह ने प्रतिभागियों का पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में संजय गांधी पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। उद्योग से जुड़े विभिन्न प्रतिनिधियों ने स्वदेशी को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला।