उत्तर प्रदेश
धर्मांतरण मामले में पुलिस की सख्त कार्रवाई,कन्नौज में तीन आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ :कन्नौज में थाना ठठिया पुलिस ने धर्मांतरण के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम करसाह निवासी पन्नालाल, विद्यासागर और उमाशंकर दोहरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। तीनों पर आरोप है कि वे बिना अनुमति गांव करसाह में चर्च का निर्माण कर महिला, पुरुष एवं बच्चों को बहला-फुसलाकर और प्रलोभन देकर हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित करा रहे थे।आरोपियों के कब्जे से ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार से संबंधित भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है।




