उत्तर प्रदेश

हापुड़ में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प, दलित परिवारों पर हमला; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ, 5 अक्टूबर 2025 : हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर रूस्तमपुर गांव में धार्मिक कार्य के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। आरोप है कि विशेष समुदाय के दबंग युवकों ने दलित समाज के लोगों के घरों पर हमला कर दिया और महिलाओं सहित कई लोगों के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि देवकरण नामक व्यक्ति के घर पर धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था, जिसमें आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के लोग शामिल थे।

इसी दौरान सिखेड़ा गांव का रहने वाला सागर अपने साथी के साथ लघुशंका के लिए बाहर गया, तभी गांव का एक हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब सागर ने विरोध किया तो दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद दलित समाज के लोगों ने विरोध किया तो मामला बढ़ गया और दबंग युवकों ने दलित परिवारों के घरों में घुसकर हमला बोल दिया।

महिलाओं और धार्मिक कार्य कर रहे लोगों तक को नहीं छोड़ा गया। अचानक हुए हमले से वहां चीख-पुकार मच गई और लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची बहादुरगढ़ पुलिस को हालात संभालने में मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों के अनुसार, दबंग युवक पुलिस की मौजूदगी में भी पथराव करते रहे। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दलित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने विशेष समुदाय के अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(2), 351(3) और 110 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक हापुड़, विनीत भटनागर ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button