प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ*
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ एवं ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ का शुभारंभ करते हुए देश के अन्नदाताओं को 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात दी।
प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार, सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिला पंचायत सभागार से कार्यक्रम में वर्चुअली सहभागिता कर प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रेरणादायी उद्बोधन का श्रवण किया।
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ एवं कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के 1100 से अधिक परियोजना का उद्घाटन व शुभारंभ अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र) श्री पंवार ने कहा कि ये दोनों मिशन देश के कृषि विकास और उससे जुड़े क्षेत्रों में आमूल-चूल परिवर्तन लाने की दिशा में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखेंगे। इनसे न केवल देश के किसान भाई-बहनों के जीवन में नई खुशहाली आएगी, बल्कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी और मजबूत होगा। उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश में भी 20 साल पहले सिंचाई का रकबा 7 लाख हेक्टेयर था, जो अब बढ़कर हमारी सरकार में लगभग 50 लाख हेक्टेयर हो गया है। हमारे जिले में मोहनपुरा – कुंडलिया परियोजना से जिले की दशा और दिशा बदल गई है, अभी सुठालिया परियोजना, व रेसाई परियोजना निर्माणधीन हैं, उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित भी किया कि जिले की सभी मिट्टी प्रयोगशालाएं चालू हो ताकि किसान अपनी मिट्टी का परीक्षण करवा सके।
सांसद श्री नागर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दुनिया में अग्रिम पंक्ति में खड़ा होने जा रहा है और देश के विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी हो यही स्वदेशी का मंत्र है। राजगढ़ जिले में जब डेम नहीं थे तब लोग कहते थे राजगढ़ कलापानी है, लेकिन अब आप देख रहे हैं। लोग जिसे बंजर जमीन कहते थे,अब वह गेहूं की फैसले लैलाह रही है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव सहित विभागीय अधिकारी व कृषि विभाग के विषय विशेषज्ञयो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सभागार में बड़ी संख्या में किसान व मत्स्य पालन से जुड़े मछुआरे भाई-बहन उपस्थित रहे।
*समा क्रं./038/1493/10/2025 ……..00…….. फोटो क्रं 01 से 06*