Breaking News

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक दिव्यांग बच्चों के विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


राजगढ
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष श्री राजीव म. आपटे के मार्गदर्शन में सचिव श्री देव दत्त तथा प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट सुश्री स्निग्धा पाठक के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा निःशक्तजनों हेतु संचालित विधिक सेवा योजनाओं तथा शासन द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा क्रियान्वयन हेतु शुक्रवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की प्रभारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा निःशक्त दिव्यांग बच्चों से चर्चा की, संस्था द्वारा बच्चों के संबंध में संचालित गतिविधियों व सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। वर्तमान में लगभग 35 बच्चे संस्था में उपस्थित पाये गये।

कार्यक्रम उपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा संस्था के आवासीय भवन को देखा और काफी समय से आवासीय भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में है, भवन में जगह-जगह से छत का प्लास्टर उखड़ कर नीचे गिर गया है, दीवारों में दरारें हैं, संपूर्ण भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। इस कारण आवासीय भवन में रहने वाले निःशक्त बच्चों को अन्य स्थान पर ठहराया जाता है ताकि वे किसी दुर्घटना का शिकार न हो सकें।
साथ ही संस्था की प्रभारी द्वारा बताया व दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए कि उनके द्वारा आवासीय भवन की उचित प्रकार से मरम्मत कराए जाने हेतु संबंधित विभाग व अधिकारियों को निरंतर अवगत कराया जा रहा है।
उक्त पर से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ श्री देव दत्त द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही के क्रम में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को पत्र लिखा गया एवं सूचना सदस्य सचिव म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की ओर भी प्रेषित किया गया।

Related Articles

Back to top button