शशि सतनामी गायकवाड़ को गुरु घासीदास चेतना सम्मान से किया सम्मानित।
सतनामी समाज एवं बलौदाबाजार जिला के लिए गौरव - मोहन बंजारे
कमलेश रजक
बलौदाबाजार(पलारी)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वें वर्ष रजत जयंती महोत्सव 2025 राज्योत्सव के समापन अवसर पर देश के उपराष्ट्रपति एवं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रेमन डेका मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह सांसद बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में राज्य अलंकरण से छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया। गुरु घासीदास चेतना सम्मान 2025 सम्मान से शशि सतनामी गायकवाड़ ग्राम छड़ियां पलारी जिला बलौदा बाजार को सम्मानित किया गया। शशि सतनामी जागृति के आंधी पंथी भजन के कलाकार है। उन्होंने सतनाम भजन के माध्यम से गुरु घासीदास जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का पुनीत कार्य किया है। 25वर्ष की छत्तीसगढ़ में बलौदा बाजार के शशि सतनामी गायकवाड़ को पहले बार गुरु घासीदास चेतना सम्मान से सम्मानित किया गया है। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश महासचिव मोहन बंजारे ने इसे बलौदाबाजार जिला एवं सतनामी समाज के लिए गौरव बताते हुए शशि सतनामी गायकवाड़ को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं। शशि सतनामी ने कम उम्र में गुरु घासीदास चेतना सम्मान राज्य अलंकरण से उपराष्ट्रपति एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किए जाने पर काफी अभिभूत हैं। इसके लिए उन्होंने उपराष्ट्रपति छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राज्यपाल रेमन डेका विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह सांसद बृजमोहन केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब एवं गुरु परिवार के प्रति एवं बलौदाबाजार जिला वासियों को आभार प्रकट किया है। एल एल कोशले प्रदेश अध्यक्ष,प्रदेश महासचिव मोहन बंजारे सहित समाज प्रमुखों एवं जनप्रतिनिधियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है।





