Breaking Newsछत्तीसगढ़बलौदाबाजारराज्यलवन

पेंशनर्स एसोसिएशन ने दीपावली के पहले 5 प्रतिशत महंगाई राहत देने की मांग की।

राज्य के पेंशनर्स केंद्र के पेंशनरों से आज की स्थिति में 5 प्रतिशत महंगाई राहत में पीछे चल रहा बताया जो कि बड़ी चिंता का विषय

पेंशनर्स एसोसिएशन ने दीपावली के पहले 5 प्रतिशत महंगाई राहत देने की मांग की।

जिला अध्यक्ष राज्य पेंशनर्स पी.के.हिरवानी

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष राज्य के पेंशनर्स केंद्र के पेंशनरों से आज की स्थिति में 5 प्रतिशत महंगाई राहत में पीछे चल रहे हैं। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष पीके हिरवानी पलारी तहसील राजाराम यदु लवन तहसील कोमल प्रसाद साहू राजभान सिंह मंगल सिंह ध्रुव प्रीतराम धीवर मेलाराम रजक नंद कुमार वर्मा जवाहर सिरमौर रामकुमार पटेल गोपी राम ध्रुव बुधराम ढीमर गणेश राम साहू कार्तिक ध्रुव जायफर सतनामी चंदकुमार यादव शंकर निर्मलकर मोहन यादव केसरी लाल जायसवाल नकुल ध्रुव गेंदराम साहू खंजर सिंह वर्मा राधेश्याम सोनवानी पुन्नू राम साहू फिरंता यादव नंदलाल साहू दुर्गा ध्रुव राजमती चंद्राकर कीर्ति वर्मा बनोबी खान भोजराम यादव टेकराम वर्मा दशरथ लाल वर्मा हेमलाल रजक रामाधार रजक सुकृत दास मानिकपुरी सेल त्रिवेदी कुंवरबाई ध्रुव रामायण पटेल समारू राम यादव मनोहर यादव रामहीन वर्मा मुन्नी यादव कुमारी विश्वकर्मा सुदर्शन वर्मा लेनी बाई कुर्रे श्यामलाल साहू शंभू साहू मिथिला ढीमर समारु फेकर विश्राम वर्मा रामू ध्रुव अजूबा राम कन्नौजे जेठू राम साहू एवं अन्य सदस्यों द्वारा दीपावली के पहले 5 प्रतिशत एरियर्स को तत्काल जारी करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button