बिहार-झारखण्ड
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत चैंबर भवन में जागरूकता कार्यक्रम

रांची: प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत चैंबर भवन रांची में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, रांची द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया गया था। मौके पर ईपीएफओ के रीजनल कमिश्नर राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का उद्देश्य रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देना तथा नए कर्मचारियों को औपचारिक क्षेत्र में लाना है। इस योजना के तहत योग्य प्रतिष्ठानों को नए कर्मचारियों की भर्ती पर सरकार द्वारा ईपीएफ योगदान में सब्सिडी दी जाएगी।