दरभंगा के प्रेयांश ने जीता कियो ऑल इंडिया इंटर जोनल कराटे चैंपियनशिप 2026 में स्वर्ण पदक

दरभंगा : दरभंगा के युवा कराटे खिलाड़ी प्रेयांश ने कियो ऑल इंडिया इंटर जोनल कराटे चैंपियनशिप 2026 में जूनियर कैटेगरी -76 किग्रा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 01 और 02 दिसंबर को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में देश के पांच जोन—ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ और नॉर्थ-ईस्ट से चयनित खिलाड़ी शामिल हुए। प्रेयांश ने फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन के खिलाड़ी को 8-5 के स्कोर से हराकर जीत दर्ज की और अपनी निरंतर क्षमता साबित की। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 2024 में भी प्रेयांश ने इसी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था।
प्रेयांश की इस सफलता में उनके कोच मुकेश मिश्रा की भूमिका अहम रही। श्री मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण और रणनीति ने प्रेयांश को प्रतियोगिता में सफलता दिलाने में मदद की। उन्होंने कहा कि इस जीत से दरभंगा सहित बिहार के युवा कराटे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा मिली है।
वहीं, 21 वर्षीय छात्र प्रेयांश ने दूरदर्शन को बताया कि वह प्रतिदिन 2-3 घंटे अभ्यास, पढ़ाई और डाइट पर ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेकर देश का नाम रोशन करना है।




