वैशाली:जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

हाजीपुर : जिलाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह ने अपने हाथों से नन्हें बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर जिले में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। उद्घाटन कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हरौली में आयोजित किया गया।
जिला पदाधिकारी ने मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए स्वयं बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। इस प्रेरणादायक पहल की अभिभावकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने सराहना की।
उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. श्यामनंदन प्रसाद, सिविल सर्जन, वैशाली भी उपस्थित थे।
पल्स पोलियो अभियान जिले में 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक संचालित किया जाएगा। इसके पश्चात 22 दिसंबर 2025 को बी-टीम के माध्यम से 0 से 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत जिले में लगभग 6,30,000 लक्षित बच्चों को आच्छादित किया जाना है।




