उत्तर प्रदेश

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह संपन्न

जौनपुर : राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का 29वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुलाधिपति ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले स्नातक एवं स्नातकोत्तर के 79 मेधावियों को 80 स्वर्णपदक प्रदान किए। विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत 445 शोधार्थियों को पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई, जबकि दो शोधार्थियों को डीलिट की उपाधि दी गई। साथ ही समारोह के मुख्य अतिथि सुनीलदत्त को डी.एससी. की मानद उपाधि प्रदान की गई।

इस अवसर पर राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कुल 500 आंगनबाड़ी किट प्रदान कीं। इनमें से 200 किट जनपद जौनपुर और 300 किट जनपद गाज़ीपुर के लिए वितरित की गईं। इसमें 100 किट पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा एवं 200-200 किट जौनपुर और गाजीपुर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब विद्यार्थी गुरु के मार्गदर्शन में कक्षा में सक्रिय संवाद करें। इसी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालयों में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है और इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button