सीएम नीतीश ने पटना में 13 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 4982 करोड़ रुपए की लागत से बाढ़ एवं सिंचाई प्रक्षेत्र की 14 योजनाओं का शिलान्यास किया।
इसके अलावा उन्होंने भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत 950.15 करोड़ रुपए लागत की 67 योजनाओं का शिलान्यास तथा 404.82 करोड़ रुपए की लागत की 49 योजनाओं का उद्घाटन किया।
साथ ही उन्होंने 5847 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से ऊर्जा विभाग की कुल 264 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त 1083 करोड़ रुपए की लागत से पथ निर्माण विभाग की कुल 15 योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संसाधन विभाग, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग तथा ऊर्जा विभाग के अंतर्गत इन विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति और दिशा मिलेगी। इन योजनाओं के माध्यम से सड़कों, पुलों एवं अन्य यातायात अवसंरचनाओं का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण होगा, आवागमन अधिक सुगम, सुरक्षित एवं समयबद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में सुधारात्मक कार्यों से विद्युत आपूर्ति की स्थिति सशक्त होगी। जल संसाधन विभाग की योजनाओं से बाढ़ प्रबंधन में मदद मिलेगी तथा सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी। इसके अतिरिक्त, भवन निर्माण विभाग के तहत शैक्षणिक, पशु स्वास्थ्य, कला एवं खेल संबंधित तथा प्रशासनिक संरचनाओं के निर्माण से लोगों को बुनियादी सेवाओं की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।