वोकल फॉर लॉकल’’ उत्पाद मेले का जिले के प्रभारी मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने किया शुभारंभ
राजगढ़
जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने राजमहल प्रांगण में लगें स्वदेशी मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल, सांसद श्री रोडमल नागर, राजगढ़ विधायक श्री अमर सिंह यादव, खिलचीपुर विधायक श्री हजारीलाल दांगी, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी भी उपस्थित रहे।
स्वदेशी मेले में लगाई गई सामग्री की प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया व स्वदेशी सामग्री खरीदी। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अंतर्गत ‘’वोकल फॉर लॉकल’’ उत्पाद मेले का आयोजन 25 एवं 26 सितम्बर, 2025 को जिला मुख्यालय स्थित राजमहल प्रांगण में किया जा रहा है।
स्वदेशी मेले में ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह, उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित इकाइयां, पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी तथा जिले में स्थानीय उत्पाद बनाने वाले अन्य कारीगर एवं उद्यमी सहभागिता करेंगे। मेले का मुख्य उद्देश्य केवल उत्पादों की बिक्री नहीं है, बल्कि जिले के स्थानीय उत्पादों की पहचान और प्रोत्साहन भी है।
उक्त मेले में लगभग 35 स्टॉल लगाए गए। जिसमें मिट्टी से बने बर्तन और चूल्हे, पौधे एवं गमले, झाड़ू, श्रृंगार की सामग्री, आटा, दाल, बेसन, अचार, खाद्य तेल, फलहारी नमकीन, बिस्किट, बच्चों के खिलौने (लकड़ी व अन्य सामग्री से बने) एवं अन्य घरेलू उपयोगी सामग्री के स्टॉल लगाए जाएंगे। सभी जिलेवासी इस मेले में पधारें और स्थानीय उत्पाद खरीदकर ‘’वॉकल फॉर लॉकल’’ को अपनाएँ, प्रोत्साहित करें और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करें।