ब्यावरा में सीएमएचओ ने किया आशा प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण आशा कार्यकर्ताओं को सीएमएचओ ने बताया स्वास्थ्य विभाग की रीढ़
राजगढ़
मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शोभा पटेल ने शुक्रवार को ब्यावरा में चल रहे आशा प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। आशा कार्यकर्ताओं के कौशल में वृद्धि करते हुए उन्हें मानसिक स्वास्थ के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इस प्रशिक्षण में 30 से अधिक आशा कार्यकर्ता मौजूद थीं। सीएमएचओ ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हो जिस प्रकार शरीर बिना रीढ़ के चल नहीं सकता, उसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम भी आशा कार्यकर्ताओं के बिना चलना संभव नहीं है।
सीएमएचओ डाॅ. पटेल ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाएं और बच्चों के टीकाकरण के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जो प्रशिक्षण आपका चल रहा है वो इसीलिए है कि आप यहां से नए कौशल सीखो और अपने कार्यों में और अधिक सुधार करते हुए राजगढ़ जिले के स्वास्थ्य सूचकांको को पूरे प्रदेश में नंबर 1 पर लेकर आओ। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं का पहले तीन माह में पंजीयन, उनका समग्र, आधार और बैंक खाते आदी की ईकेवायसी कराकर उन्हें अनमोल 2 में पंजीकृत कराया जाए ताकि उनकी समय समय पर जांच आदि की सेवाएं पूरी की जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पटेल के दौरे से आशा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा और उन्होंने उन्हें अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। साथ ही उन्हें आश्वाशन दिया कि वे उनके मार्गदर्शन में काम करते हुए जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नंबर 1 बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। इस अवसर पर डीसीएम श्री सुनील वर्मा, श्री अंकित गंगराड़े, श्री ओम दत्त और प्रशिक्षण शिक्षक मौजूद थे।