पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) का हुआ विमोचन
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) वर्ष 2022-23 के विमोचन एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 13 अगस्त को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित गुप्ता के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष चन्दर सिंह सोंधिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पर्वत सिंह यादव सहित जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र भोपाल से आए प्रशिक्षक श्री शैलेश बैरागी द्वारा पीएआई पोर्टल पर प्रशिक्षण दिया गया।
पुरस्कार वितरण
जिला विकास सूचकांक के 9 विषयों के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत हांसरोद जनपद ब्यावरा को 11 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार ग्राम पंचायत कोड़िया जागीर जनपद राजगढ़ को 7 हजार एक सौ रूपये व तृतीय पुरस्कार ग्राम पंचायत जामोनिया जोहार जनपद नरसिंहगढ़ को 5 हजार एक सौ रूपये पुरस्कार राशि के रूप में प्रदान किए गए। साथ ही अन्य 7 पंचायतों को पुरस्कार स्वरूप 2,100 रूपये प्रति पंचायत व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य 10 पंचायतों को सांत्वना पुरस्कार पत्र से सम्मानित किया गया।
पंचायतों को मिला प्रेरणा संदेश
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित गुप्ता, श्री पर्वत सिंह यादव ने PAI 1.0 एवं PAI 2.0 की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “PAI 1.0 पंचायतों के आंतरिक प्रशासन, सेवा वितरण व पारदर्शिता पर आधारित है, वहीं PAI 2.0 में स्वच्छता, पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समेकित बहुविषयक प्रगति को मापा जाएगा।” उन्होंने सभी पंचायतों को PAI 2.0 में A एवं A+ श्रेणी प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि इस पोर्टल पर उपलब्ध डेशबोर्ड से राष्ट्रीय स्तर पर पंचायत विकास की निगरानी की जाएगी। जिसमें लाइन विभागों एवं संचालित योजनाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी