मध्यप्रदेश

पहले सेमीफाइनल में बिलासपुर ने शहडोल को किया पराजित

दूसरे सेमीफाइनल में नागपुर ने दिल्ली को दी मातएकतरफा मुकाबले में आठ विकटों की जीत के साथ फाइनल में

मोहम्मद असलम बाबा 

बुढ़ार । नगर के स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में खेली जा रही अखिल भारतीय विधायक गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल नागपुर और लालबहादुर शास्त्री क्रिकेट अकादमी दिल्ली के बीच खेला गया, एक तरफा हुए इस मुकाबले में नागपुर की टीम ने दिल्ली की टीम को मात दे कर प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।

टॉस के दौरान ये रहे उपस्थित

आज के मैच में टॉस के दौरान अतिथियों के तौर पर नगर निरीक्षक अमलाई जयप्रकाश शर्मा ,विद्युत विभाग के अभियंता विकास गुप्ता , दौलत मनवानी , प्रकाश कृष्णानी,जयदीप पाल दीपक मांझी रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं टॉस की औपचारिकताएं पूरी की।

टॉस जीतकर नागपुर ने चुनी गेंदबाजी ,

मैच का टॉस नागपुर ने जीता और पिच का मिजाज भांपते हुए नागपुर के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया , नागपुर का यह फैसला तब प्रभावी दिखा जब शुरुआती ओवरों में ही नागपुर के गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही दिल्ली के विकेट चटकाने शुरू कर दिए और यह सिलसिला पूरी दिल्ली की पारी के दौरान जारी रहा नतीजन दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.2 ओवरों में 111 रनों पर सिमट गई ,दिल्ली की ओर से केवल सुमित चिकारा और कामरान अली ही कुछ समय के लिए विकेट पर टिक सके , चिकारा ने अपनी टीम के लिए 27 और कामरान अली ने 21 रन बनाए , नागपुर की ओर से किफायती गेंदबाजी करते हुए कुणाल नागर और प्रभकीरत सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

नागपुर की विस्फोटक शुरुआत , बारहवें ओवर में लक्ष्य को किया हासिल

112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर की टीम के प्रारंभिक बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए शानदार शुरुआत करते हुए अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी , प्रारंभिक ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने पावर प्ले का जमकर फायदा उठाया , दोनों सलामी बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर लक्ष्य को बारहवें ओवर में हासिल कर लिया , प्रारंभिक बल्लेबाज राठी ने 40 और आकिब खान ने 34 रन बनाए , सलामी बल्लेबाजों के इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर नागपुर की टीम ने यह मैच 8 विकटों से जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। नागपुर टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी करने वाले राठी और आकिब खान को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया , जिन्हे ग्राम ख़ैरहा के उपसरपंच अख्तर रजा और इरशाद अहमद ने पुरस्कृत किया।

ये रहे टीमों के प्रायोजक

टूर्नामेंट में आज नागपुर टीम के प्रायोजक दीपक मांझी और पवन चीनी रहे जबकि दिल्ली टीम के प्रायोजक अशोक चतुर्वेदी और जितेंद्र सिंह जित्तू रहे। में अंपायरिंग आनंद त्रिपाठी और राकेश त्रिपाठी ने की , जबकि मैच का आंखों देखा हाल कलाम मोहम्मद , अजय द्विवेदी और सुधीर शर्मा ने सुनाया। मैच के स्कोरिंग का दायित्व मो. याहया एवं राहुल दुबे ने संभाला । पिच क्यूरेटिंग का जिम्मा अमृतांशु मिश्रा और साहिल ताम्रकार ने संभाला।

ये हैं आयोजन समिति के सदस्य

इस पूरे आयोजन समिति के प्रमुख बुढार के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश विशनानी तथा सदस्यों के रूप में अनिल सोनी , श्रीनिवास द्विवेदी, पवन नियर्सेस, अवधेश पांडे (पिंटू) , राजीव त्रिपाठी , राकेश त्रिपाठी , महेंद्र त्रिपाठी , योगेंद्र सिंह, पुष्पराज सिंह जुगुल मिश्रा इत्यादि प्रमुख हैं ।

Related Articles

Back to top button