Breaking News

निमार्ण कार्य की गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा – प्रभारी मंत्री श्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप

राजगढ़
जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम विभाग मंत्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप ने जिला मुख्यालय स्थित निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज के कार्य की प्रगति कि समीक्षा की। जिला मुख्यालय पर निर्मित हो रहे 100 सीटर मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से सत्र शुरू हो इसके लिए अभी से प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल, सांसद रोडमल नागर, विधायक राजगढ़ अमर सिंह यादव, विधायक खिलचीपुर हजारीलाल दांगी, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी भी उपस्थित रहे।
बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कार्य की गति बढ़ाई जाने के हेतु संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया व लेबर बढ़ाने के भी निर्देश दिए। समय- सीमा में कार्य पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान बैठक में पीआईयू व निर्माण एजेंसी के अधिकारी- कर्मचारी गण उपस्थित रहे।।

Related Articles

Back to top button