Breaking News

गांव में श्मशान घाट ना होने पर परिजनों ने ही बलिया गाढ़ कर तीन सेट एवं ट्रिपल से छाया कर किया अंतिम संस्कार

राजगढ़ जिले के ब्यावरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बालचिड़ी के सुंदरहेड़ा गांव में शमशान ना होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आज गांव के ही रहने वाले लक्ष्मी नारायण जी गुर्जर का देहांत हो गया जिसके बाद गिरते पानी में उनका अंतिम संस्कार परिजनों के द्वारा करने के लिए पहले तो शमशान घाट पहुंचकर बलिया गाढ़ कर पीछे चढ़ा कर छाया की गई उसके बाद अंतिम यात्रा कीचड़ में रास्ते से ले जाएगी वहां पर गिरते पानी में चद्दर चढ़ा कर अंतिम संस्कार किया गया। शान द्वारा श्मशान घाट को लेकर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं हर पंचायत में पर इस गांव में ना तो शमशान नजर आया ना ही शमशान घाट जाने को रास्ता जिसको लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश नजर आ रहा है
गांव की समस्या जल्द नहीं सुलझी तो राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे आंदोलन कर कर ग्रामीणों के साथ उनकी समस्याओं का निराकरण करवाने का हर एक प्रयास मेरे द्वारा उनके साथ रहकर किया जाएगा

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp