गांव में श्मशान घाट ना होने पर परिजनों ने ही बलिया गाढ़ कर तीन सेट एवं ट्रिपल से छाया कर किया अंतिम संस्कार
राजगढ़ जिले के ब्यावरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बालचिड़ी के सुंदरहेड़ा गांव में शमशान ना होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आज गांव के ही रहने वाले लक्ष्मी नारायण जी गुर्जर का देहांत हो गया जिसके बाद गिरते पानी में उनका अंतिम संस्कार परिजनों के द्वारा करने के लिए पहले तो शमशान घाट पहुंचकर बलिया गाढ़ कर पीछे चढ़ा कर छाया की गई उसके बाद अंतिम यात्रा कीचड़ में रास्ते से ले जाएगी वहां पर गिरते पानी में चद्दर चढ़ा कर अंतिम संस्कार किया गया। शान द्वारा श्मशान घाट को लेकर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं हर पंचायत में पर इस गांव में ना तो शमशान नजर आया ना ही शमशान घाट जाने को रास्ता जिसको लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश नजर आ रहा है
गांव की समस्या जल्द नहीं सुलझी तो राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे आंदोलन कर कर ग्रामीणों के साथ उनकी समस्याओं का निराकरण करवाने का हर एक प्रयास मेरे द्वारा उनके साथ रहकर किया जाएगा