Breaking News

राजगढ़ को मिलने जा रहा है पहला सुसज्जित ऑफिसर क्लब कलेक्टर की सतत निगरानी में आकार ले रहा है नया क्लब


राजगढ़ ज़िले में अब तक कोई भी आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्लब उपलब्ध नहीं था। इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पुराने खेल छात्रावास भवन को एक सुसज्जित और आधुनिक ऑफिसर क्लब में परिवर्तित किया जा रहा है। यह संपूर्ण कार्य कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के सतत मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में किया जा रहा है। उनके निर्देशन में यह परियोजना राजगढ़ में एक नए खेल और सामाजिक केंद्र के रूप में उभर रही है।

मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने गुरूवार को क्लब परिसर का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति देखी। इस अवसर पर संभागीय खेल अधिकारी एवं पीआईयू अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। क्लब में जिम, कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, बिलियर्ड्स, बैडमिंटन तथा टेनिस जैसी आधुनिक सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। यह स्थान जल्द ही अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक फिटनेस, मनोरंजन और संवाद का केंद्र बनेगा। निर्माण कार्य पूरे उत्साह और गति से चल रहा है तथा माप-जोख का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह पहल राजगढ़ में खेल एवं स्वास्थ्य संस्कृति को एक नई दिशा देने की उम्मीद जगाती है।

Related Articles

Back to top button