Breaking News

स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार: महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम- सांसद श्री रोडमल नागर

राजगढ़
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का भव्य शुभारंभ बुधवार को जिला अस्पताल परिसर में हुआ। जिसका उद्देश्य महिलाओं, माताओं और किशोरियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और जागरूकता प्रदान करना है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद श्री रोडमल नागर और क्षेत्रीय विधायक श्री अमर सिंह यादव ने किया, जिन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए धार जिले से प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम को भी सुना।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और आमजन मौजूद थे। सांसद श्री नागर ने अपने संबोधन में जिले की सभी माताओं, बहनों और बेटियों से इस अभियान के तहत अपने स्वास्थ्य की जाँच अनिवार्य रूप से कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल स्वास्थ्य से जुड़ा है, बल्कि इसे एक सेवा अभियान के रूप में भी मनाया जाएगा। इसके तहत, प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर पालिका स्तर पर स्वच्छता दिवस का आयोजन होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत के सपने को दोहराते हुए कहा कि देश का हर कोना साफ और स्वच्छ होना चाहिए। इसी सोच के साथ, हमें अपने वातावरण को प्रदूषण-मुक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे और उनकी देखभाल करनी होगी ताकि वे वृक्ष बन सकें और हरियाली बढ़े। यह पहल बदलते पर्यावरण में सुधार लाने में भी सहायक होगी।

*स्वदेशी को बढ़ावा*

सांसद श्री नगर ने बताया कि आने वाली 25 तारीख से राजगढ़ के मंगल भवन में एक स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में सभी व्यापारियों से अपने स्वदेशी सामान लाने और लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करने की अपील की जाएगी। यह कदम स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा प्रयास होगा। कार्यक्रम का आभार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ शोभा पटेल ने माना। इस अवसर पर जिला विकास एवं निगरानी समिति सदस्‍य श्री ज्ञान सिंह गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

*कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित 60 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान*

जिले में रक्तदान शिविर पूरे 15 दिनों तक चलेंगे। इसके तहत पहले दिन जिला अस्पताल में केपी पंवार मित्र मंडल के सहयोग से 60 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने की शुरुआत कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी ने की, इसके बाद सिविल सर्जन डॉ नितिन पटेल ने भी रक्तदान किया। इस शिविर से जिला रक्तकोष में रक्त की कमी को पूरा करने में बड़ा सहयोग मिलेगा। रक्तदान करने वालों में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं करनवास निवासी नीतू बढ़ोने और हरिओम बढ़ोने पति पत्नि दोनों ने मिलकर रक्तदान किया।

*742 मरीजों का पंजीयन हुआ*

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर के दौरान 742 मरीजों का पंजीयन कर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी। अस्पताल की ओपीडी के सामने जांच शिविर लगाए गए थें। ताकि मीरजों को परेशान न होना पड़ें । इन शिविरों में बीपी, शुगर, हीमोग्लोबीन सहित अन्य जांचे की जा रहीं थी। वहीं खांसी संबंधी मरीजों का मौके पर ही एक्स रे किया जा रहा था। शिविर के दौरान ही डीटीओ डॉ. राजीव हरिओध के आग्रह पर मुख्य अतिथि सांसद श्री रोडमल नागर और विधायक श्री अमर सिंह यादव ने टीबी के मरीजों के परिजनों को पोषणाहार की फूड बास्केट का वितरण भी किया। वहीं मंच से मुख्य अतिथियों द्वारा आयुष्मान वय वंदना कार्ड अंतर्गत शहर के वरिष्ठ जनों में श्री रघुनंदन शर्मा, श्री मोहनलाल दुबे और श्री बद्री प्रसाद गुप्ता को 5 लाख रूपये तक के मुफ्त उपचार संबंधी कार्ड का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button