स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' के तहत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने किया श्रमदान और पौधारोपण
बुधवार से शुरू हुए “स्वच्छता सेवा पखवाड़ा” के तहत विकासखंड ब्यावरा के ग्राम पंचायत पनाली के त्रिवेणी संगम और ब्यावरा नगर के पंचमुखी मैदान में “स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 2025” कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने श्रमदान कर सफाई अभियान में भाग लिया और नगरवासियों को संदेश दिया कि “स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि संस्कार और स्वभाव है, जिसे जीवन का अभिन्न अंग बनाना होगा।”
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने उपस्थित नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वच्छता संस्कार है और स्वच्छता स्वभाव है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का शुभारंभ कर देश को गंदगी से मुक्त और स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प दिलाया था। उसी संकल्प का परिणाम है कि स्वच्छता अभियान जन आंदोलन का रूप ले चुका है।”
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन से आरंभ हो रहे ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ केवल औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि समाज सेवा को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। इस पखवाड़े के दौरान रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान और गरीबों के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का संकल्प लिया है।” राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने इस मौके पर आमजन से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आवाहन किया।
*एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण*
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्मदिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम परिसर में 75 पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि आप जिस पेड़ को भी लगाए उसको अपने परिवार के सदस्य की तरह रख रखाव करे।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। वृक्षारोपण कर हम न केवल प्रकृति का संरक्षण करते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण भी देते हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि मिलकर स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध मध्य प्रदेश के निर्माण में योगदान दें।