आगामी सेवा पखवाड़ा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
राजगढ़
विकासखण्ड सारंगपुर में आगामी सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल भी विशेष रूप से उपस्थिति रहे। सेवा पखवाड़ा के माध्यम से समाज में सेवा, समर्पण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सेवा, समाज सुधार एवं आत्मनिर्भर भारत का संदेश आम जनमानस तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
साथ ही संडावता के ग्राम भूमका, पचोर के ग्राम पीपल्या देव और सारंगपुर के ग्राम गुलावता (पड़ल्या) एवं पड़ाना मंडलों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इन बैठकों में आगामी सेवा पखवाड़ा के तहत किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज सेवा का समर्पण है, जो हर वर्ग तक पहुंचकर सामाजिक चेतना को जागृत करेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प भी लेना है, ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके और हर कार्यकर्ता पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सके।
इसके अतिरिक्त रक्तदान शिविर का भी आयोजन कर ज़रूरतमंदों की सहायता सुनिश्चित की जाएगी। समाज के विभिन्न अस्पतालों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाकर जनता में स्वच्छता का महत्व बताया जाएगा। समाज के प्रबुद्ध वर्ग से संवाद कर समाज सुधार एवं आत्मनिर्भर भारत का संदेश व्यापक रूप से फैलाया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कर उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, जिससे सामाजिक सद्भावना और सम्मान की भावना को और मजबूती मिलेगी। देशी वस्तुओं को प्रोत्साहित करने हेतु “लोकल फॉर वोकल” अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाया जा सके।
साथ ही बैठक में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, फ़िल्म प्रदर्शन एवं पुस्तकों का वितरण कर युवाओं को प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा (नमो वन और नमो पार्क) का निर्माण किया जाएगा और (नमो मैराथन) का आयोजन कर जन-जन में देशभक्ति और स्वास्थ्य संदेश का प्रचार किया जाएगा। दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण वितरित किए जाएंगे, ताकि उनके जीवन को अधिक सशक्त और सुगम बनाया जा सके।
25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर संगोष्ठी, पुष्पांजलि अर्पण एवं स्वदेशी विषय पर विशेष चर्चा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विकसित भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर नवोदित प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। खादी वस्तुओं के महत्व पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बूथ कार्यकर्ताओं के घर पर बैठकों और भोजन के माध्यम से व्यक्तिगत संवाद स्थापित कर संगठन को जन-आधारित और सशक्त बनाया जाएगा।
कार्यक्रम के समापन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक करना और उन्हें समाजसेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सुधार एवं आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को इस अभियान में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ भागीदारी करनी चाहिए ताकि यह अभियान सफल होकर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सके। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज पालीवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती भावना निलेश वर्मा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।