Breaking News
शासकीय उचित मूल्य दुकान में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर की गई कार्यवाही
राजगढ़ जिला अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान सुवाहेडी के विक्रेता द्वारा माह जुन, जुलाई एवं अगस्त 2025 का राशन एक मुश्त के स्थान पर दो माह का वितरण करने तथा हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन के लिए राशि वसूलने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजगढ़ एवं नायब तहसीलदार कालीपीठ द्वारा जांच की गई। जाचं के दौरान गंभीर लापरवाही पाए जाने पर अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी सुश्री निधि भारद्वाज द्वारा विक्रेता दीपा सौंधियां को वितरण कार्य से पृथक करते हुए आगामी आदेश तक शासकीय उचित मूल्य दुकान बनानिया से संवद्ध किया गया।