Breaking News

गोवर्धन पूजा की रात बनी खौफ की रात — चौराहे पर युवक को बांधकर पीटा, थाना प्रभारी ने मौके पर दिया चेस्ट कंप्रेशन (CPR), फिर भी नहीं बच सकी जान

गोवर्धन पूजा की रात बनी खौफ की रात — चौराहे पर युवक को बांधकर पीटा, थाना प्रभारी ने मौके पर दिया चेस्ट कंप्रेशन (CPR), फिर भी नहीं बच सकी जान 

बलौदाबाजार। गोवर्धन पूजा की रात जर्वे गांव में खौफ और इंसानियत दोनों का मंजर देखने को मिला। पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जर्वे में पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने 22 वर्षीय कैलाश वर्मा को गांव के चौराहे पर खंभे से बांधकर इतनी बेरहमी से पीटा कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है।

घर से घसीटकर चौराहे पर बांधा- घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की है। ग्राम जर्वे निवासी कैलाश वर्मा का गांव के ही कामेश्वर साहू (45), जतिराम साहू (43), बिहारी लाल साहू (35) और अंशु साहू (19) से पुराना विवाद था। शाम को चारों आरोपी हथियार लेकर उसके घर पहुंचे। गाली-गलौज और धमकी के बाद जब परिवार ने दरवाजा बंद कर लिया, तो आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए।

पिता पुरुषोत्तम वर्मा और भाई बुद्धेश्वर वर्मा किसी तरह पीछे के दरवाजे से भाग निकले, लेकिन कैलाश को उसकी मां के सामने ही पकड़ लिया गया। आरोपियों ने उसे घसीटते हुए करीब 70 मीटर दूर गौरा-गौरी चौराहे तक ले जाकर खंभे से बांध दिया। वहीं उसके दोस्त प्रकाश साहू को भी रस्सी से बांधकर दोनों को डंडे, रॉड और जीआई पाइप से बुरी तरह पीटा गया।

थाना प्रभारी ने मौके पर दिया चेस्ट कंप्रेशन (CPR)

रात करीब 10 बजे सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हेमंत पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गंभीर रूप से घायल कैलाश को भीड़ और आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। युवक की हालत नाजुक देखकर थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने मौके पर ही उसे जमीन पर लिटाकर चेस्ट कंप्रेशन (CPR) देना शुरू किया। पुलिसकर्मी और ग्रामीणों की मौजूदगी में उन्होंने कई मिनट तक लगातार सीपीआर दिया, ताकि उसकी सांसें लौट आएं।

इसके बाद वे स्वयं एंबुलेंस में बैठकर कैलाश को जिला अस्पताल बलौदाबाजार लेकर गए। रास्ते भर हेमंत पटेल ने उसके सीने पर दबाव देकर (चेस्ट कंप्रेशन) उसे जीवित रखने की कोशिश की। डॉक्टरों ने भी उनके प्रयास की सराहना की, लेकिन दुर्भाग्य से सुबह इलाज के दौरान कैलाश ने दम तोड़ दिया।

डीएसपी बोले — “पुरानी रंजिश में की गई हत्या”

डीएसपी तुलसी लेकाम ने बताया कि “एक साल पहले हुई सड़क दुर्घटना को लेकर मृतक परिवार से पुरानी रंजिश थी। उसी बात को लेकर गोवर्धन पूजा की रात आरोपियों ने मिलकर कैलाश को खंभे से बांधकर पीटा।”

मृतक के भाई बुद्धेश्वर वर्मा की रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्रमांक 428/2025 धारा 296, 127(2), 109, 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर चारों आरोपियों कामेश्वर साहू, जतिराम साहू, बिहारी लाल साहू और अंशु साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गांव में पसरा सन्नाटा

घटना के बाद गांव में दहशत और खामोशी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी परिवार के डर के कारण कोई बीच-बचाव नहीं कर सका। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button