Breaking News

संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त नगर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों क़ो लेकर हुई समाज प्रमुखो की बैठक


राजगढ़ आगामी विजयादशमी पर संघ अपनी स्थापना के 100वर्ष पूर्ण करने जा रहा हे । शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों में सर्व समाज की भूमिका रहे , सामाजिक विद्वेष खत्म हो समरस समाज का निर्माण हो, इसी निमित्त समाज प्रमुखों की एक बैठक विजय भवन में रखी गई । समाज में व्याप्त कुरीतियां खत्म हो समाज के अपनत्व बंधुत्व का भाव जागरण हो आदि विषयों पर चर्चा की गई ।बैठक में आगामी 12 अक्टूबर को निकलने वाले पथ संचलन में सहभागी करने का आव्हान भी किया । बैठक में जिला सह संघचालक संदीप जी सोनी एवं विभिन्न समाजों के प्रमुख उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button