Breaking News

पुलिस राजगढ़ की बड़ी सफलता – अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 06 आरोपी गिरफ्तार, 100% मशरुका जप्त*


राजगढ़ जिले में विगत दिनों हुई ट्रैक्टर चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (भा.पु.से.) ने त्वरित संज्ञान लिया।

प्रकरण क्रमांक 01 – थाना ब्यावरा शहर
दिनांक 21.02.2025 को फरियादी सुरेश कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 31.07.2024 की रात उसका स्वराज 735 मॉडल ट्रैक्टर (नीले रंग का, क्रमांक MP39 B 5624) अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस पर थाना ब्यावरा शहर में अप.क्र. 170/25 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण क्रमांक 02 – थाना मलावर
इसी प्रकार दिनांक 01.08.2025 को फरियादी प्रहलाद सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31.07.2025 की रात उसका फार्मा ट्रैक कम्पनी का ट्रैक्टर (मॉडल 2020, क्रमांक MP39 K 0804) चोरी हो गया। इस पर थाना मलावर में अप.क्र. 126/25 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

*पुलिस कार्यवाही का विस्तृत विवरण*

जिले में लूट, डकैती, नकबजनी एवं वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु राजगढ़ पुलिस द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे, एसडीओपी नरसिंहगढ़ सुश्री मिनी शुक्ला (भा.पु.से.) एवं एसडीओपी ब्यावरा श्री प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना ब्यावरा शहर प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र धाकड़ एवं थाना प्रभारी मलावर उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

 तकनीकी साक्ष्य, CCTV फुटेज एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों के अतिरिक्त उत्तरप्रदेश, राजस्थान व हरियाणा राज्यों के विभिन्न स्थानों में करीब 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर गहन जांच-पड़ताल की ।
 इसी दौरान सूचना मिली कि चोरी हुए दोनों ट्रैक्टर आरोपीगण के कब्जे में हैं और वे ग्वालियर से गुना होते हुए भोपाल की ओर जा रहे हैं।
 पुलिस ने ब्यावरा जोड़ पर घेराबंदी कर दोनों ट्रैक्टरों सहित आरोपियों को दबोच लिया।

*पूछताछ में खुलासा हुआ कि* –
• यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय है ।
• ट्रैक्टरों की रेकी कर चोरी करना एवं उन्हें मेवात क्षेत्र (राजस्थान–हरियाणा) में बेच देना इनका धंधा है।
• गिरोह का मास्टरमाइंड गुड्डया उर्फ राजेन्द्र मीणा है, जो पूरे नेटवर्क को संचालित करता है।

*गिरफ्तार आरोपी*

1. गुड्डया उर्फ राजेन्द्र मीणा पिता मिश्रीलाल (45 वर्ष), निवासी रतौधना, थाना चाचौड़ा (गिरोह का मास्टरमाइंड)
2. संदीप लववंशी पिता प्रेमसिंह (20 वर्ष), निवासी बैरियाखेड़ी, थाना सुठालिया
3. अभिषेक मीणा पिता बनेसिंह (20 वर्ष), निवासी बैरियाखेड़ी, थाना सुठालिया
4. गोपाल गुर्जर पिता तखतसिंह (19 वर्ष), निवासी आगरी, थाना मलावर
5. अनिल लववंशी पिता कंवरलाल (20 वर्ष), निवासी तलावड़ा, थाना मलावर
6. दीपक लववंशी पिता गौरेलाल (24 वर्ष), निवासी तरैनी, थाना मलावर

*फरार आरोपी*
1. इलियास पिता रोशन, निवासी हुल्ताना, थाना जुरहरा, जिला डींग (राजस्थान) – कुख्यात अपराधी, चोरी के ट्रैक्टर खरीदने–बेचने वाला
2. भगवान सिंह लववंशी, निवासी तलावड़ा, थाना मलावर
3. रवि बैरागी, निवासी ककरुआ, थाना चाचौड़ा
4. शेखर कुशवाह, निवासी रतौधना, थाना चाचौड़ा

*बरामद मशरुका*
1. स्वराज ट्रैक्टर – अनुमानित कीमत ₹ 8,00,000 (थाना ब्यावरा शहर अपराध क्रमांक 170/25 का मशरुका)
2. फार्मा ट्रैक्टर – अनुमानित कीमत ₹ 8,00,000 (थाना मलावर अपराध क्रमांक 126/25 का मशरुका)

*कुल जप्त मशरुका* – लगभग ₹ 16,00,000/-

 राजगढ़ पुलिस की त्वरित एवं सुनियोजित कार्यवाही से अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोरी गिरोह का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया गया है ।
 गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश जारी है ।

✅ राजगढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि अपने वाहन/ट्रैक्टर सुरक्षित स्थान पर रखें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp